शा. बालक उ. मा. वि. नागदा की एन.सी.सी अधिकारी डॉ. रीता माहेश्वरी के नेतृत्व में चल रही एन.सी.सी ट्रूप नंबर 180 यूनिट 21 म. प्र. बी.एन. एन.सी.सी रतलाम के कैडेट रहें चेतन पिता श्री गट्टू सिंह ग्राम बनबनी, का चयन भारतीय सेना में अग्निवीर के पद पर हुआ है एन.सी.सी अधिकारी डॉ.रीता माहेश्वरी ने बताया गया की चेतन द्वारा वर्ष 2019- 2020 में शा. बा. उ.नागदा से एन.सी.सी की ए सर्टिफिकेट परीक्षा उत्तीर्ण की थी कैडेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी इस उपलब्धि में एन.सी.सी के A सर्टिफिकेट से प्राप्त पांच बोनस अंक का विशेष योगदान है क्योंकि यह कैडेट का चयन प्रकिया मे भाग लेने का अंतिम अवसर था कैडेट को चयन प्रक्रिया में 167 अंक प्राप्त हुए थे जबकि चयन की मेरिट लिस्ट का कट ऑफ 170 था उसने एन.सी.सी से प्राप्त 5 बोनस अंक की वजह से अन्य प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए 172 अंक प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया उनकी इस उपलब्धि पर ब्रिगेडियर सौरभ जैन,कर्नल हर्ष सेठी, कर्नल एस अहलावत,कर्नल नीरज तिवारी, कर्नल सौरभ मिश्र,कर्नल विकास कोहले, कर्नल एच. पी.एस. अहलावत, सूबेदार मेजर जयपाल सिंह, क्षेत्र के विधायक डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान,एस.डी.एम. एस. एन. सोनी, प्राचार्य प्रतिभा बोराल, एवं समस्त शाला परिवार, ग्राम बनबनी एवं नागदा शहर के समस्त गणमान्य नागरिकों द्वारा , समस्त एन.सी.सी कैडेट्स द्वारा हर्ष जताते हुए कैडेट चेतन एवं उनका नेतृत्व करने वाली महिला एन.सी.सी अधिकारी डॉ रीता माहेश्वरी को हार्दिक हार्दिक बधाईया एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर एन.सी.सी अधिकारी द्वारा डॉ रीता माहेश्वरी द्वारा मीडिया का आभार मानते हुए बच्चों के अभिभावकों से निवेदन किया कि एन.सी.सी के महत्व को समझते हुए अधिक से अधिक छात्रों को एन.सी.सी में भर्ती करवाये जिससे उनमे एकता अनुशासन के साथ-साथ देश प्रेम की भावना जाग्रत हो एवं साथ ही अधिक से अधिक रोजगार प्राप्ति के अवसर भी प्राप्त हो
0 Comments