इंदौर में एक मकान की कमजोर दीवार और नींव के कारण भारी हादसा हुआ, जिसमें 2 लोगों की मौत और 12 घायल हुए। फॉरेंसिक जांच जारी है. चश्मदीदों ने मकान मालिक की लापरवाही का आरोप लगाया.
Indore News: इंदौर में हुए भवन हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. यह घटना इतनी भयानक थी कि आसपास के लोगों को लगा जैसे भूकंप आ गया हो. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मकान की एक साइड की दीवार कमजोर होने के कारण यह हादसा हुआ. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की अधिकारी सुचिता पांडे ने बताया कि दीवार के क्षतिग्रस्त होने से मकान का एक हिस्सा ढह गया. जांच के लिए दोनों तरफ की दीवारों और बिल्डिंग सामग्री के नमूने लिए गए हैं, जिनकी लैब में जांच की जाएगी.
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने वाघेला एक्सप्रेस को बताया कि इस हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं, जिनका इंदौर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. दुर्भाग्यवश, दो लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने आधिकारिक जांच शुरू कर दी है और बिल्डिंग सामग्री की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. शुरुआती जांच में सामने आया कि मकान के तलघर में पानी भरने से नींव कमजोर हो गई थी, जिसके कारण दीवार ढह गई और यह हादसा हुआ. फिलहाल, जांच जारी है.
चश्मदीदों ने बताया कि हादसा इतना भयावह था कि ऐसा लगा जैसे कोई लगातार गोलियां चला रहा हो. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. लोग बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे. आसपास के दुकानदारों को भी इस हादसे में भारी नुकसान हुआ. इमरोज़ शाह अंसारी, जिनकी दुकान मकान के ठीक बगल में थी, ने बताया कि मकान के निचले हिस्से में पानी भरने से नींव कमजोर हो रही थी. मकान मालिक को इसकी जानकारी थी, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया. इमरोज़ ने कुछ देर पहले ही अपनी दुकान बंद की थी, लेकिन फिर भी उनकी दुकान को लाखों का नुकसान हुआ.
0 Comments