इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशन में पार्षद दल ने गुजरात के सूरत में स्वच्छता, जल प्रबंधन व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में नवाचारों का अवलोकन किया।
दल ने सूरत महापौर देवेश मेवानी व निगम आयुक्त शालिनी
अग्रवाल से भेंट की और विकास कार्यों की जानकारी साझा की। पार्षदों ने 125 एमएलडी क्षमता वाले एसटीपी का निरीक्षण किया, जहां ट्रीटेड पानी को आरओ स्तर तक शुद्ध कर औद्योगिक उपयोग के लिए
उपलब्ध कराया जाता है। इस प्लांट से निगम को प्रतिवर्ष लगभग ट्रीटेड वाटर वहां की कपड़ा उद्योगों की फैक्ट्री में दिया जाता है 140 करोड़ रुपए की आय प्राप्त हो रही है, जो जल संसाधनों के सतत उपयोग का उत्कृष्ट उदाहरण
है। इसके अलावा दल ने 60 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित बायोडायवर्सिटी पार्क का दौरा किया, जहां जैव विविधता संरक्षण के प्रयासों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
सूरत विधायक संदीप देसाई जी, इंदौर mic मेंबर राजेश उदावत जी, पार्षद कमल वाघेला जी, दिनेश सोनगरा जी, पुष्पेंद्र पाटीदार जी, मलखान कटारिया जी, व अन्य पार्षद भी मौजूद थे
Pushyamitra Bhargav
Indore Municipal Corporation




0 Comments