पटरी की पाठशाला गरीब तबके के बच्चों का जीवन स्तर ऊपर उठाने की दिशा में एसपी शुक्ल की अनुकरणीय पहल

इंदौर। (रिदम गुप्ता 9713151612) इस खबर में हम ऐसे पुलिस वालों की बात कर रहे है जो डंडे से नहीं, कलम—किताबों से समाज में सुधार ला रहे है, गरीब तबके के बच्चों के जीवन में शिक्षा से रोशनी लाने का भरपूर प्रयास कर रहे है, ये पढ़ कर आपको लग रहा होगा चुनाव कार्य के तरह सरकार ने पुलिस वालों की ड्यूटी स्कूल में लगा दी होगी, आश्चर्य भी हो रहा होगा किंतु ऐसा नहीं है, पुलिस अफसर अपनी ड्यूटी के अतिरिक्त समाज के प्रति भी जिम्मेदारी निभा रहे है....पढ़ें क्या है एसपी पद्म विलोचन शुक्ल की पटरी की पाठशाला...

एक अभियान उजाले की ओर —

समाज और गरीब तबके के बच्चों को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए रेलवे पुलिस एसपी पद्मविलोचल शुक्ल ने जिम्मेदारी उठाई है और पटरी की पाठशाला नाम से गरीब बच्चों को पढ़ाने का अभियान चला रखा है। इससे गरीब परिवारों के सदस्य गलत कामों से दूर हो रहे है, एसपी शुक्ल की पटरी की पाठशाला के कारण बच्चे अपनी बिरादरी के लोगों को बातचीत के जरिए नशा छोड़ने के लिए भी प्रेरित कर रहे है। एसपी शुक्ल की पटरी की पाठशाला के कारण निम्न तबकों में आपसी विवाद भी घट रहे है क्योंकि शिक्षा से बच्चों का और इनके परिजनों का स्तर भी ऊंचा उठ रहा है, विचारों में बदलाव आने के साथ सभ्य व्यवहार भी सीख रहे है। एसपी शुक्ल की पटरी की पाठशाला शिक्षा के साथ गरीब और पिछड़े वर्ग के बच्चों के जीवन को उजाले के तरफ भी ले जा रही है । 

स्कूल में एडमिशन भी करवाए —

एसपी शुक्ल की पहल पर जो गरीब बच्चे शारीरिक रूप से असक्षम, विकलांग है और जिन्हें पढ़ने के लिए फीस नहीं भर पाने के कारण स्कूल में एडमिशन नहीं मिल रहा था ऐसे बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलवाया जा रहा है। 

सांसद, महापौर और पूर्व अफसर का भी अभियान को सहयोग —

इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए एसपी शुक्ल ने दिनांक 20/12/2025 को हमारी सवारी भरोसे वाली और पटरी की पाठशाला की सफलता समीक्षा कार्यक्रम जीआरपी थाना इंदौर पर रखा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकर ललवानी सांसद, विशिष्ट अतिथि पुष्यमित्र भार्गव महापौर, मर्गदर्शक एवं प्रेरणदायक वक्ता के रूप में प्रभुनारायण मिश्रा पूर्व डीन आईएमएस/डीएवीवी रहेंगे आयोजन के प्रेरणा स्त्रोत महेन्द्र सिंह सिकरवार, अनिल सिंह कुशवाह, पंकज श्रीवास्तव सभी रिटायर्ड आइजी है। 

बुद्धिजीवियों की सराहना —

झाबुआ एसपी के बाद वर्तमान में रेलवे एसपी इंदौर पदस्थ पद्म विलोचन शुक्ल की इस अनुकरणीय पहल की सराहना समाज के प्रबुद्धजनों के द्वारा दी की जा रही है। पूर्व जज नीरज सोनी, एडवोकेट राजेन्द्र के. गुप्ता और लॉ स्टूडेंड सात्विक गुप्ता ने कहा समाज के निचले तबके के बच्चों के साथ पूरे परिवार के जीवन स्तर को ऊपर उठाने की दिशा में एसपी श्री शुक्ल की यह अनुकरणीय पहल समाज को एक नई दिशा देगी, एसपी शुक्ल के द्वारा समाज के प्रति निभाई जा रही इस जिम्मेदारी की सभी वर्ग सराहना कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments