इन्दौर डांसिंग कार में पकड़े गए ‘साहब’…एक महिला और बायपास की सुनसान रात!*
— आखिर थे कौन ये बड़े अधिकारी? शहर पुलिस में बनी फुसफुसाहट की सबसे गर्म खबर
इंदौर। खजराना थाने के सुनसान इलाके में बीती सप्ताह हुई एक घटना इन दिनों शहर पुलिस की सबसे चटपटी चर्चा बन गई है। मामला ही ऐसा कि थानों से लेकर मुख्यालय तक हर कोई एक ही सवाल पूछ रहा है— "आखिर वो साहब थे कौन, जो डांसिंग कार में रंगे हाथों पकड़े गए?"।
सूत्रों के मुताबिक, खजराना क्षेत्र के आउटर इलाके में दो बीट जवान देर रात पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी उन्हें एक कार संदिग्ध हालत में हिलती-डुलती दिखाई दी। शक हुआ तो गाड़ी के पास पहुंचे—अंदर की हरकतें देख दोनों जवानों के होश उड़ गए। कार में एक महिला के साथ एक ‘साहब’ मौजूद थे, और माहौल पूरी तरह ‘डांसिंग मूड’ में था। जवानों ने रोक-टोक की तो साहब भड़क उठे। अपशब्द तक बोल डाले। जवान उन्हें पहचान नहीं पाए, और साहब के तीखे शब्दों का पलटकर जवाब दे बैठे। कहासुनी बढ़ी तो जवानों ने अपना बचाव करते हुए पूरा वीडियो बना लिया। जैसे ही वीडियो टीआई के मोबाइल पर पहुंचा—साहब के सुर बदल गए। साहब ने तुरंत फोन पर बोले— "मैं भी पुलिस अफसर हूं! बस फिर क्या… पहचान होते ही जवानों ने सेल्यूट ठोंक दिया। टीआई से बातचीत के बाद साहब ने माहौल ठंडा करवाया और जवानों से वीडियो डिलीट करवाया। पर क्या डिलीट हुई वीडियो? जवान की रिसेंट डिलीट में भी डिलीट हो गई, और क्या टीआई साहब के पास से भी यह भी चर्चा हैं। यह बात भी सामने आ रही है कि उक्त जवान जिसने साहब को पकड़ा था उसे उसी साहब द्वारा प्रताड़ित भी किया गया जा चुका था जिसकी भनक साहब को नही लगी।
*थाने से शुरू हुई सुगबुगाहट शहर पुलिस तक पहुंची*
अगले दिन मामला थानों में गूंजा और देखते ही देखते पूरे पुलिस कमिश्नरेट में फुसफुसाहट का विषय बन गया। खबर उच्च अधिकारियों तक भी जा पहुंची। बताया जा रहा है कि बीट जवानों को बुलाकर उनकी मौखिक बयानबाजी ली गई, लेकिन चूंकि घटना एक प्रतिष्ठित अधिकारी से जुड़ी थी, इसलिए मामला दबा दिया गया।पर बड़ा सवाल अब भी वही है—आखिर वो थे कौन ‘साहब’, जो डांसिंग कार में पकड़े गए? इंदौर पुलिस की कॉरिडोर में यह रहस्य आज भी जिंदा है… और चर्चा उतनी ही गर्म!
*साहब तो ठीक ये भी कम नही*
सूत्रों के माने तो शहर से लगे बायपास साहब ही नही अन्य टीआई और अधिकारियों का भी पसंदीदा इलाके है। पिछले दिनों ही इंदौर शहर के एक शादीशुदा टीआई साहब अपनी महिला मित्र के साथ बायपास पर आनंद लेते दिखाई दिए थे तो एक शादीशुदा अधिकारी भी बलेनो कार में महिला मित्र के साथ आनंद की प्राप्ति प्राप्त करते दिखे?।
मेरा भारत महान 🇮🇳
भारत का सबसे स्वच्छ शहर




0 Comments